
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ(योगेश अग्रवाल)
सोतई गांव में रविवार को सरपंच ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। गांव में स्थित टॉक ब्राह्मण धर्मशाला में अलग-अलग तरह के पौधे लगाए गए। इस दौरान सभी ने पौधों के वृक्ष बनने तक उनकी देखभाल करने का भी संकल्प लिया। इस दौरान सरपंच कुमर पाल व टांक ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष गिरधर शर्मा ने पौधरोपण कर ग्रमीणों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मनुष्य के अंदर उपकार, दया व मनुष्यता के भाव संचित होने चाहिए। जो वृक्षों की भांति इस संपूर्ण धरा को परिवार समझकर हर तरफ अपनी छाया व कृपा प्रदान करें। सरपंच कुमर पाल ने कहा कि पौधरोपण पुण्य का कार्य है। इसमें सभी की भागीदारी होनी चाहिए। हम सभी को पौधरोपण तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए। इन पौधों की देखभाल तब तक करनी चाहिए, जब तक वह वृक्ष का रूप धारण न कर ले। जब तक हम इनकी देखभाल नहीं करेंगे तब तक यह हमारे लिए किसी भी प्रकार से लाभदायक नहीं हो सकते। इस अवसर पर मास्टर नरेश कुमार ने कहा कि पौधों में परमात्मा का वास है। उनमें संजीवनी शक्ति है। इस मौके पर मुख्य रुप से सरपंच कुमर पाल, टांक ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष गिरधर शर्मा, सुगन सिंह एडवोकेट, डॉक्टर रोहताश कुमार ,चमन कुमार ,मुरारी लाल, सुरेंदर सिंह एवं मास्टर नरेश कुमार मौजूद रहे।
