
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः रविवार को सैक्टर 22 में रिक्शे पर जा रहे मां बेटे में से अचानक बेटा चक्कर खा कर रिक्शे से नीचे गिर गया।युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि युवक पिछले कुछ दिन से बुखार से पीड़ित था।
जानकारी के मुताबिक रविवार को एक सिख महिला सेक्टर 22 में अपने 25 वर्षीय पुत्र के साथ रिक्शा पर जा रही थी। अचानक युवक की तकलीफ बढ़ गई और वह रिक्शे से गिर गया। देखते ही देखते मां के सामने ही युवक ने दम तोड़ दिया।
मां ने लोगों को बताया कि उसका बेटा बुखार से पीड़ित था। उसका इलाज चल रहा था। वह अपने बेटे को दवाई दिलवाने जा रही थी। रास्ते में ही बेटे की तबियत खराब हो गई और वहीं उसकी मौत हो गई।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
घटना का सबसे दुखद पहलू यह है कि इस समय कोरोना के माहौल के चलते कोई महिला की मदद के लिए नहीं आया। लोग दूर खड़े रहे।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि गाइडलाइन के मुताबिक अब सिख युवक का Coronavirus (Covid-19) टेस्ट किया जाएगा। कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक ही उसका दाह संस्कार किया जाएगा।
(रिपोर्टः योगेश अग्रवाल)