
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः शहर में कोरोना आपदा केे साथ साथ प्राकृतिक आपदाओं से भी जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। गुरुवार तडके सेक्टर 16 स्थित तीन दुकाने आग की चपेट में आ गई। इसके अलावा मवई पुल के पास एक फल गोदाम में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक सेक्टर 16 मार्केट में सेठी एंड संस (बेकर्स एंड कन्फेक्शनर्स), न्यू ड्रग प्वाइंट मेडिकल स्टोर और एक सेमसंग स्टोर में आग लग गई। दुकान मालिकों का अनुमान है कि इन दुकानों में सुबह 4.30 बजे। के आसपास आग लगी। आग की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने सेे सेठी एंड संस की दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। वहीं मेडिकल स्टोर और सेमसंग स्टोर को भी काफी क्षति पहुंची है।
फल गोदाम में भी लगी आगः
मवई पुल के पास एक फल गोदाम में आग लग गई।गोदाम के मालिक गोपाल ने बताया कि वह रात को मंडी से फल लेकर आया था। सुबह लगभग 11 बजे वह सामान दुकान पर सजा रहा था। तभी पता नहीं कैसे गोदाम में आग लग गई। गोपाल का कहना है कि उसे नहीं मालूम की आर्ग शार्ट सर्किट से लगी है या फिर किसी अन्य ने आग लगाई है। आग से फल और सारा सामान जलकर खाक हो गया।
योगेश अग्रवाल.9810366590
