नवभास्कर न्याय. फरीदाबादः 34वें सूरजकुंड मेले के अंतिम दिन रविवार को डॉ दुर्गेश ने अपनी संस्था सोनू नवचेतना द्वारा निशुल्क वितरित की जाने वाली सोलर लालटेन को हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य , हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, हरियाणा के पर्यटन व शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर, पर्यटन विभाग के चेयरमैन रणधीर सिंह गोलन, पर्यटन सचिव विजय वर्धन व भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा के समक्ष रखा तो सभी ने डॉ दुर्गेश के इस समाज सेवा व जरूरतमंदों के लिए किए काम की सराहना की और अपने क्षेत्र के जरूरतमंद लोगो के बीच भी पहुंंचाने की अपील की। डॉ दुर्गेश व संस्था के ट्रस्टी सोनू भाटी ने देश के अलग अलग कोने से आये लोगो व विदेशी मेहमानों के बीच सोनू नवचेतना फाउंडेशन की अलग पहचान को बनाये रखा। देश के अलग अलग कोने से आये कलाकारों के बीच अंतिम दिन भी 150 सोलर लालटेन वितरित की गई। बतादें कि ,डॉ दुर्गेश व उनकी फाउंडेशन ने पिछले 5 दिनों में लगभग 400 लोगो को सोलर लालटेन निशुल्क रूप से वितरित की हैं।