
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़ः एसोसिएशन ऑफ़ किकबॉक्सिंग हरियाणा के तत्वाधान में कुरुक्षेत्र के लाडवा में आयोजित हुई तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय किकबॉक्सिंग चैम्पियशिप में सिल्वर मैडल हासिल करने वाले बल्लभगढ निवासी चिन्मय गोयल का अग्रवाल समिति बल्लबगढ़ की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष एडवोकेट जितेन्द्र सिंगला व अन्य पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह देकर व पटका पहनाकर चिन्मय गोयल को सम्मानित किया व जीत की बधाई दी। इस दौरान जितेंद्र सिंगला ने कहा कि गोयल की यह जीत अग्रवंश के लिए बहुत गौरव की बात है। वैश्य समाज के बच्चे पढाई के साथ साथ खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समाज का व देश का नाम रोशन कर रहे है। इस दौरान समिति के सदस्यों ने चिन्मय के पिता व माता प्रीति गोयल को भी जीत की बधाई दी। सम्मान समारोह में समिति के महासचिव लोकेश अग्रवाल, घनश्याम मित्तल, ललित गोयल, डॉक्टर दीपक सिंगला, पंकज सिंगला, तरुण गोयल, दिनेश मंगला व हर्षित गोयल आदि मौजूद रहे।
योगेश अग्रवाल.9810366590

