
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़(4अप्रैल): ब्रह्मणवाड़ा स्थित श्री सियाराम हनुमान मंदिर ट्रस्ट द्वारा मन्दिर प्रांगण में श्रीरामचरितमानस के पंचम सोपान सुंदरकांड का संगीतमय आयोजन शानिवार शाम को किया गया। राम प्रेमियों को संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का रसपान श्री मानव सेवा सत्संग समिति के सतीश गर्ग(सीए)ओर उनकी टीम द्वारा कराया गया। सतीश गर्ग की संगीतमय मधुर आवाज से पाठ को सुनकर राम भक्त भावविभोर हो गए। संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ के पश्चात श्री राम और राम भक्त हनुमान के मधुर भजनों ने रसमय समा बांधकर रखा ओर श्रद्धालु भजनों पर खूब जमकर झूमे नाचे।
मंदिर ट्रस्ट के प्रधान राजीव गोयल ने बताया कि श्री सियाराम हनुमान मंदिर के प्रांगण में हर महीने के पहले शानिवार को मंदिर ट्रस्ट द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन कराया जाता है। जिसमे सैकड़ो भक्त आते है और पाठ को सुनकर अपने जीवन को सफल बनाते है। ट्रस्ट की तरफ से आये हुए भक्तो के लिए प्रसाद का भी प्रबंध किया गया।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)