
नवभास्कर न्यूज.बल्लभगढ़ः सांवरिया सरकार परिवार सेवा ट्रस्ट द्वारा तीसरा श्री श्याम वार्षिकोत्सव शनिवार रात्रि अग्रवाल कॉलेज तिगांव रोड के प्रांगण में बहुत धूमधाम से मनाया गया। इससे पहले संस्था के द्वारा श्री श्याम प्रभु की विशाल निशान यात्रा निकाली गई। यह यात्रा पथवारी मंदिर से चलकर मुख्य बाजारों से होती हुई उत्सव स्थल तक पहुंची जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और खाटू श्याम बाबा के निशान उठाकर बाबा के दरबार में अपनी हाजरी लगाई।
श्याम बाबा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भव्य दरबार ,हेलीकॉप्टर के द्वारा पुष्प वर्षा, 56 भोग,बाबा श्याम रसोई, बाबा का मनोहरी श्रृंगार और अखंड ज्योति बाबा के भक्तो के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। फूलो के श्रृंगार से सजे हुए इत्र की खुशबू लगाए बाबा की छवि की एक झलक पाने के लिए भक्तो की लंबी कतार लगी।
इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का मंच संचालन सुशील गोतम ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मनीष श्याम लाडला व नितिन श्याम दीवाना ने गणेश वंदना के साथ की ओर प्रांगण में आए हुए श्याम प्रेमियों को सुंदर भजन सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। अधिष्ठा अनुष्का मध्य प्रदेश से व शुभम रूपम कोलकाता ने बाबा के भजनों का गुणगान कर श्याम भक्तो को भाव विभोर कर दिया।अधिष्ठा अनुष्का के द्वारा गाए “जिंदगी से दुखों की विदाई हो जाए बाबा इतना कर एहसान” भजन ने भक्तो को भक्ति रस में इस कदर डुबो दिया की सबकी आंखों से भक्ति रस के अश्रु झलकने लगे और सभी भक्त बाबा की छवि के ध्यान में मग्न हो गए।
राधा कृष्ण की मनमोहक झांकिया व महारास विक्की सुनेजा और उनके साथियों के द्वारा प्रस्तुत की गई। इस कार्यक्रम में महामंडलेश्वर श्री श्री श्री 1008 महंत भैया महाराज बल्लमगढ़ वालों का पावन सानिध्य भक्तों को प्राप्त हुआ।
सांवरिया सरकार परिवार सेवा ट्रस्ट के प्रधान सेतु मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम की सारी व्यवस्था को संभालने के लिए संस्था के पदाधिकारी कपिल मित्तल गुलशन मित्तल, कुणाल वैष्णव, राम शर्मा, दीपांशु गुप्ता ,पुनीत गोयल, मनीष गर्ग,आकाश गुप्ता, श्यामसुंदर मित्तल, विकास गुप्ता, श्री कृष्ण मित्तल, नितिन अग्रवाल ,सुनील चौहान, नरेंद्र मित्तल, नमन सिंगला व मोहित वशिष्ट आदि का विशेष सहयोग रहा।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)