
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः
पुलिस आयुक्त के के राव की दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए प्रभारी क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर सरकारी गेहूं का गबन करने वाले डिपो धारक को गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी क्राइम ब्रांच ने बताया कि खबर मिली थी कि सीही गांव निवासी नरेंद्र नामक डिपो धारक ने सरकारी गेहूं का गबन किया है।आरोपी ने गबन किए हुए गेहूं को मिर्जापुर गांव में बने हुए फार्म हाउस में छिपा रखा है।
सूचना पर प्रभारी क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने टीम तैयार कर रेड की जिसमें उपरोक्त आरोपी के द्वारा गबन किए गए 80 कट्टे सरकारी गेहूं के बरामद किए।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग को इस बारे में सूचना देकर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर को मौके पर बुलाया गया। आरोपी डिपो धारक के खिलाफ थाना सदर बल्लभगढ़ में गबन का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया।
रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल