
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़ः विश्व भारती शिक्षा केन्द्र,चावला कालोनी में रविवार को संस्था के पूर्व अध्यक्ष एवं जाने माने समाज सेवी और एल आई सी के पूर्व चीफ़ मैनेजर महेश कौशिक की स्मृति में ‘महेश कौशिक स्मृति सभागार’ का उद्घाटन किया गया। इस वातानुकूलित सभागार का उद्घाटन पूर्व अंग्रेजी प्रवक्ता और स्व.महेश कौशिक की धर्मपत्नी सुषमा कौशिक ने किया।अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध कवि एवं गीतकार दिनेश रघुवंशी , इन्दु रघुवंशी और विशिष्ट अतिथि सुप्रसिद्ध गीतकार श्रीचन्द ‘भँवर’ और विख्यात ग़ज़लकार अजय ‘अज्ञात’ रहे। इस अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम के पूर्व अधिकारी एम एम दीक्षित और मुकेश कुकरेती के अतिरिक्त संस्था अध्यक्ष डॉ एस. एन.भारद्वाज,सचिव प्रवीण भारद्वाज, त्रिलोक चन्द्र पाराशर,डाॅ.उषा पंडित, हर्ष कौशिक, ज्योति सिंह कौशिक, आरूषि कौशिक, कपिल शर्मा,सी. पी. शर्मा,जगमोहन पाराशर,देवदत्त शर्मा, देबाशीष मिश्र,जसमेर सिंह इत्यादि वक्ताओं ने महेश कौशिक के जीवन और व्यक्तिगत को स्मरण करते हुए अपने विचार रखे और उनके द्वारा छोड़े गए अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया। समारोह की व्यवस्था और देखरेख मुख्याध्यापक विष्णु कुमार शर्मा, सुभद्रा मिश्र, छवि बंसल,विजय कुश,मंजु मित्तल,उपासना गहलोत,राजकुमार वत्स और विद्यालय के अन्य स्टाफ़ सदस्यों ने की। इस अवसर पर शहर के अनेक शिक्षित और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)