
–सीमा भारद्वाज ने पार्टी की नीतियों में विश्वास जताते हुए ,सक्रिय राजनीति में रखा कदम
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः सेक्टर-75 बीपीटीपी आरडब्ल्यूए क्यू ब्लॉक की प्रधान व समाज सेविका सीमा भारद्वाज ने 20 शहरी व ग्रामीण महिलाओं को भाजपा कार्यालय ले जाकर पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए सक्रिय राजनीति में कदम रखा।

पार्टी जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा और युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला ने सीमा भारद्वाज व अन्य को पटका पहनाकर पार्टी में अधिक सक्रिय होने पर बंधाई दी। वहीं प्रदेश प्रवक्ता बिजेन्द्र नेहरा ने पार्टी की महिला उत्थान नीतियों की चर्चा करते हुए कहा कि सीमा भारद्वाज विद्यार्थी परिषद की महानगर अध्यक्षा व लम्बे समय से संगठन की कार्यकर्ता रही है। इनके आने से पार्टी में अधिक मजबूती आएगी।

सीमा भारद्वाज ने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो लोगों के जनकल्याण के लिए जी जान से लगी हुई है। भाजपा ही एकमात्र ऐसा संगठन है,जहां पर महिलाओं को पूरा मान सम्मान दिया जाता है।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)