
नवभास्कर न्यूज.फरीदाबादः श्री राम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कम्पनी लिमिटेड एवं रोटरी क्लब द्वारा ब्लड डोनेशन केम्प का आयोजन किया गया। यह केम्प यादव कॉलोनी नजदीक ओवरसीज बैंक बल्लबगढ़ में लगाया गया और इसमें 21 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। फाइनेंस कम्पनी द्वारा केम्प के साथ साथ 70 असहाय लोगो को सूखा राशन आटा, दाल, चावल,नमक, तेल,मसाले भी वितरित किया गया।इस अवसर पर राजकुमार(सीनियर ब्रांच मैनेजर),विवेक गुप्ता एडवोकेट, सुबोध शर्मा,नितेश कुमार,अजीत कुमार मिश्रा आदि शामिल रहे।