
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबाद (7मार्च): सतत फाउंडेशन के द्वारा नागरिक अस्पताल फरीदाबाद मेंं रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन महिला दिवस के उपलक्ष में मजदूर व कुपोषित महिलाओं के लिए किया गया। समाजसेवी व स्लेज हैमर ग्रुप के एमडी प्रदीप मोहंती व उनकी पत्नी डाॅ प्रतिमा मोहंती के द्वारा कैंप का उद्घाटन किया गया। श्रीमती मोहंती ने सभी को महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि महिलाओं में अक्सर रक्त की कमी पाई जाती है। उन्हें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए एक स्वस्थ महिला ही स्वस्थ परिवार और समाज की आधारशिला रख सकती है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार को बधाई देते हैं पूरे प्रदेश में महिला अनुपात की सुधरी हुई स्थिति की सराहना की। फाउंडेशन की संरक्षक कमला देवी ने मुख्य अतिथि का पौधे भेंट कर स्वागत किया। सतत फाउण्डेशन से अध्यक्ष सीमा भारद्वाज ने सभी रक्तदाताओं की हौंंसला अफजाई करते हुुए कहा कि सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है।

कैंप में 20 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया। शिविर में राजकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। विद्यार्थी परिषद की अध्यक्ष कंचन डागर, गायत्री राठौर, योगेश चौहान व प्रवीण कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)
