
-जन्मोत्व पर सुबह के समय पहले निकाली गई अहिंसा यात्रा
-साध्वी चंदनबाला व साध्वी अणिमाश्री ने भगवान महावीर के रास्ते को अपनाने का संदेश दिया
नवभास्कर न्यूज.बल्लभगढ़ः सकल जैन समाज के तत्वाधान में मंगलवार को भगवान महावीर स्वामी की 2621वीं जन्म जयंती महोत्सव बेहद श्रद्धा के साथ मनाया गया। महोत्सव का आयोजन श्री महावीर स्वामी जैन श्वेताम्बर शिखरबद्ध जिनालय एवं श्री आत्म वल्लभ जैन भवन (उपाश्रय) सेक्टर-16 फरीदाबाद में किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा व अजय गौड़ पूर्व राजनैतिक सचिव मुख्यमंत्री और भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा मौजूद रहे।
श्री आत्मानन्द जैन सभा फरीदाबाद के अध्यक्ष राजकुमार जैन ओसवाल व महासचिव सुशील कुमार जैन, राजेंद्र जैन ने इस दौरान सकल जैन समाज का अभिवादन किया। कार्यक्रम की शुरूआत मगंलवार को सुबह अहिंसा यात्रा से हुई। यात्रा महावीर भवन जैन स्थानक सेक्टर-15 से शुरू होकर श्री महावीर स्वामी जैन श्वेताम्बर जिनालय पर सम्पन्न हुई। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को श्री आत्मानन्द जैन सभा के अध्यक्ष राजकुमार जैन, सज्जन कुमार जैन, राजेंद्र कुमार जैन आदि ने श्री महावीर जैन मंदिर के दर्शन कराए।
इस दौरान जैन साध्वी अणिमाश्री ने कहा कि मां-बाप के लिए बच्चों को अवश्य ही समय निकालना चाहिए और उनका ख्याल रखना चाहिए। एक मां के आंचल में खजाना होता है। समय रहते जाग गए तो जीवन सफल बना लोगे अन्यथा काफी देर हो जाएगी। इसलिए भगवान महावीर के जीवन से कुछ न कुछ अवश्य ही जीवन में उतारना चाहिए। इस दौरान जैन साध्वी चंदनबाला ने कहा कि ईमानदारी, धैर्य और श्रद्धा से किया गया कार्य हमेशा अच्छे से पूरा होता है। उन्होंने गुरु को जीवन में सबसे बड़ा दर्जा देते हुए कहा कि गुरु के बिना इंसानी जीवन सफल नहीं है। इसलिए भगवान महावीर के बताए रास्ते पर चलों और जीवन को सफल बनाएं।
इस मौके पर सकल जैन समाज ने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई भी दी। इस दौरान परिवहन मंत्री ने कहा कि संतों के आर्शीवाद से ही जीवन सफल होता है। उन्होंने दावा किया कि देश व राज्य की तरक्की में जैन समाज का बड़ा योगदान रहा है। जैन समाज का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है और पूरी दुनिया में जैन समाज की अलग पहचान है। भगवान महावीर के बताए रास्ते पर चलने वाला जैन समाज का पूरी दुनिया में डंका बजता है। इस मौके पर नोएडा से आई भजन गायिका सारिका ने भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर शानदार भजन की प्रस्तुति कर सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया।
इस दौरान उद्योगपति सज्जन कुमार जैन, उद्योगपति आई.सी.जैन, जीतो फरीदाबाद के अध्यक्ष प्रवीन रांका, पी.सी.जैन, आर.एल.बुरार, अजीत पटवा,एल.सी.मेहता, श्वेताम्बर स्थानवासी जैन सभा सेक्टर-15 के अध्यक्ष रविंद्र जैन जम्मू वाले, महामंत्री सत्य नारायण जैन, श्री श्वेताम्बर स्थानकवसी जैन सभा सेक्टर-7 फरीदाबाद के अध्यक्ष प्रोफेसर रविंद्र कुमार जैन, महामंत्री अंकित जैन, श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा फरीदाबाद के अध्यक्ष गुलाब चंद बैद, महामंत्री संजीव जैन बैद, विनीत जैन, अभिनव जैन सहित जैन समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)