
नवभास्कर न्यूज.बल्लभगढ़ःपंचायत भवन स्थित तहसील परिसर में बुधवार को संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास की जयंती के उपलक्ष्य में वकीलों ने परिसर में सफाई अभियान चलाया।इस दौरान वकीलों ने गुरु रविदास को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
एडवोकेट बृजमोहन वशिष्ठ ने सभी को संत रविदास जी के पद चिन्हों पर चलकर समाज की सेवा का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मानव सेवा सबसे बडा धर्म है।संत शिरोमणि रविदास महाराज के आदर्श और सिद्धांत आज भी समाज को दिशा दे रहे हैं।
इस अवसर पर एडवोकेट राखी चौहान,नरेश गोयल,महेशचंद शर्मा,सीमा सिंह,लेखराज बघेल,जितेंद्र सिंह,राजू मौर्या,भरतलाल अरोरा, कुलदीप,लोकेश चौहान,पवन पंवार व महाराज सिंह भाटी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)