
नवभास्कर न्यूज.बल्लभगढ़ः संत कबीर जी के 665 वें प्राकट्य दिवस पर सद्गुरु कबीर पंथ सेवा समिति द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में आईएएस अधिकारी डॉक्टर डी सुरेश व पूर्व विधायक कुमारी शारदा राठौर ने विशेष रुप से शिरकत की । इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए शारदा राठौर ने कहा कि संत कबीर एक उच्च कोटि के आध्यात्मिक संत थे । उनकी शिक्षाएं व काव्य 15 वीं सदी में जितने प्रासंगिक थे उतने ही आज 21वीं सदी में भी प्रासंगिक हैं । उन्होंने अपने काव्य द्वारा कुरीतियों व भेदभाव पर प्रहार किया । उनके दोहे आज भी जन-जन की जुबान पर रहते हैं । उनके प्राकट्य दिवस पर हम सबको सामाजिक बुराइयां दूर करने का संकल्प लेना चाहिए । इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर डी सुरेश ने कहा कि हमें अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए और संगठित होकर समाज सुधार के लिए काम करना चाहिए । उन्होंने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही प्रतिस्पर्धा के इस युग में हमारे बच्चे अपने सामने आई चुनौतियों का मुकाबला कर सकते हैं । इस अवसर पर संतो द्वारा भजन प्रस्तुति दी गई कुछ युवाओं ने रक्तदान किया । कुमारी शारदा राठौर व डॉक्टर डी सुरेश ने समाज के प्रतिभावान बच्चों व रक्त दाताओं को सम्मानित किया । कार्यक्रम के आयोजकों ने शारदा राठौर व डी सुरेश का शाल व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)