
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़ः मुश्किल की इस घड़ी में अनेक समाजसेवी संस्थाएं आगे आकर जरूरतमंद व्यक्तियों तक मदद पहुंचाने का काम कर रही हैं। शहर के अनेक समाजसेवी भी हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में निरंतर दान कर रहे हैं।
श्री श्याम बाबा सेवा ट्रस्ट बल्लबगढ़ ने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को 21000/ रुपये का हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड का चेक सौंपा। ट्रस्ट के प्रधान गोपाल गोयल ने बताया कि इस समय देश पर बहुत बड़ी आपदा आई हुई है और सभी को इस समय अपना सहयोग जरूर देना चाहिये। इसके साथ ही सभी से सामाजिक दूरी बनाए रखने व अपने घरों में ही रहने की लगातार विभिन्न माध्यमों से अपील की जा रही है। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक पंडित अनिल वशिष्ठ, संजीव त्यागी,प्रधान गोपाल गोयल,महासचिव दिनेश देशवाल,कोषाध्यक्ष नीरज सिंघला शामिल रहे।