
नवभास्कर न्यूज.फरीदाबाद,02 अक्तूबरः श्री श्याम बाबा सेवा ट्रस्ट द्वारा एक बार फिर कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन सिही गेट स्थित सीताराम मंदिर में किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 750 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगवाई गई।इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान गोपाल गोयल ने बताया कि यह ट्रस्ट का चौथा टीकाकरण कैंप है।इस कैंप में लोगों को पहली व दूसरी डोज लगाई गई। उन्होंने बताया कि कैंप में 750 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। गोपाल गोयल ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अब लोग जागरुक हो चुके हैं। यही कारण है कि लोग अब वैक्सीनेशन के लिए घरों से निकल रहे हैं। इस अवसर पर अनिल वशिष्ठ,संजीव त्यागी, दिनेश,नीरज, दीपक, गौरव व विजय आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)