
नवभास्कर न्यूज.बल्लभगढ़ः चावला कालोनी के भक्तजनों की ओर से शिव मंदिर चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ में शुक्रवार 25 दिसम्बर से गुरुवार 31 दिसम्बर तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके शुभारंभ में चावला कॉलोनी की समस्त महिलाओ के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई ।आचार्य प्रेम प्रकाश जी (बरसाने वाले) ने प्रथम दिवस की कथा का वर्णन करते हुए बताया की शिव का अर्थ है कल्याण। शिव के महात्मय से ओत-प्रोत यह पुराण शिव महापुराण के नाम से प्रसिद्ध है। इस पुराण में प्रमुख रूप से शिव भक्ति और शिव-महिमा का प्रचार-प्रसार किया गया है। शिव सहज ही प्रसन्न हो जाने वाले एवं मनोवांछित फल देने वाले हैं। भगवान शिव सदैव लोकोपकारी और हितकारी हैं। त्रिदेवों में इन्हें संहार का देवता भी माना गया है। अन्य देवताओं की पूजा-अर्चना की तुलना में शिवोपासना को अत्यन्त सरल माना गया है। इस पुराण में कलियुग के पापकर्म से ग्रसित व्यक्ति को ‘मुक्ति’ के लिए शिव-भक्ति का मार्ग सुझाया गया है। मनुष्य को निष्काम भाव से अपने समस्त कर्म शिव को अर्पित कर देने चाहिए। इस अवसर पर आचार्य प्रेम प्रकाश शास्त्री जी के साथ वार्ड 37 से प्रमुख समाजसेवी पारस अग्रवाल, श्री राधे मित्र मंडल के प्रधान मोहित कुमार गुप्ता, प्रदीप शर्मा, दिनेश मंगला, पंकज बृजवासी, बांके भारद्वाज, लोकेंद्र शर्मा, कुलदीप शर्मा व चावला कॉलोनी की समस्त महिलाएं उपस्थित रहीं।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)

