
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढः श्री वैश्य अग्रवाल समाज, अग्रसेन भवन, चावला कॉलोनी, बल्लभगढ़ के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी की मीटिंग का आयोजन अग्रसेन भवन चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ में संस्था के अध्यक्ष भगवानदास गोयल की अध्यक्षता में किया गया। मीटिंग में सभी पदाधिकारियों व कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया।
संस्था के महासचिव लोकेश अग्रवाल ने बताया कि अग्रसेन भवन में चल रहे कार्यों में लिफ्ट का कार्य संपूर्ण हो गया है व कुछ ही समय में दूसरी मंजिल का हॉल भी बनकर तैयार हो जाएगा एवं अन्य कार्य भी आगामी कुछ समय में पूर्ण कर दिए जाएंगे। इस अवसर पर अभी हाल ही में चार्टर्ड अकाउंटेंट के रिजल्ट में पास हुए अग्रवाल समाज के बच्चों को श्री वैश्य समाज द्वारा सम्मानित किया गया जिनमें सीए रक्षित गोयल, सीए निकुंज गोयल, सीए अंकिता गुप्ता, सीए आशीष गर्ग को स्मृति चिन्ह देकर संस्था के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया l
(योगेश अग्रवाल.9810366590)