
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़ः कोरोना वायरस के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिये सामाजिक संस्थाएं भी अब आगे आने लगी है। सामाजिक संस्था श्री लखदातार सेवा ट्रस्ट (रजि) ने गुरुवार को इस वायरस से बचाव के लिए लोगों को फ्री मास्क बांटे तथा हाथोंं को सेेनेटाइज कराया। कोरोना वायरस के चलते एक ओर जहां कुछ लोग मास्क की कालाबाजारी कर लोगों से मोटी रकम ऐंठ रहे हैं, वहीं श्री लखदातार सेवा ट्रस्ट (रजि.) बल्लबगढ़ द्वारा गुरुवार को 1050 काले वाले मास्क लोगों में वितरित किए गए। मास्क बांटने की शुरुआत गुप्ता होटल चौक से की गई। यहां संस्था के सभी सदस्य एकत्रित हुए और यहां से बल्लभगढ़ सरकारी अस्पताल,लेबर चौक,अम्बेडकर चौक,बस अड्डे पर बस के ड्राइवरों व कंडेक्टरो,रेहडी और पटरी वाले,पोस्ट आफिस,मेन बाजार के सभी कर्मचारियों को और बिजली दफ्तर,ऊँचा गाँव के सभी कर्मचारियों को और सभी ऑटो वालो को कोरोना वायरस से बचाव के लिये फ़्री मास्क लगाये। सभी के हाथों को सेनेटाइज करवाया गया और इस बीमारी से बचने के उपाये व सावधानियों के बारेे में बताया। श्री लखदातार सेवा ट्रस्ट के श्याम सुन्दर गोयल,बृज भूषण गोयल,विपिन शर्मा,मुरारी लाल गर्ग, ईश्वर,प्रमोद ,धीरज,वासु गोयल,हिमांशु,सुमित गोयल व प्रदीप गुप्ता इस दौरान मौजूद रहे। ट्रस्ट के प्रधान बृज भूषण गोयल ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जो भी कार्य देश व राज्य हित में होगा उसके लिये पूरी ट्रस्ट हर समय हर प्रकार से तैयार है। लोगो को इससे घबराने की जरूरत नहीं है।