
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबाद: श्री लखदातार सेवा ट्रस्ट (रजि.)बल्लबगढ़ द्वारा 19 सितंबर 2021 रविवार सुबह 10 बजे से अग्रवाल पब्लिक स्कूल,मेन बाजार,बल्लबगढ़ में विशाल निशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 250 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। करीब 100 लोगों की ईसीजी निशुल्क की गयी व 250 लोगों का बीपी व शुगर की निशुल्क जांच की गई। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा व एसएसबी अस्पताल के चेयरमैन डॉ एसएस बंसल द्वारा शिविर का उद्घाटन किया गया। ट्रस्ट के चेयरमैन श्यामसुंदर गोयल ने मंत्री जी को दुपट्टा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और ट्रस्ट के प्रधान ब्रिज भूषण गोयल व संयोजक प्रदीप गुप्ता ने डॉ एसएस बंसल का दुपट्टा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया।

राव राम कुमार,पारस जैन व नंदकिशोर शर्मा का चेयरमैन श्यामसुंदर गोयल व प्रधान ने दुपट्टा पहना कर स्वागत किया। वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गजेंद्र गोयल ,मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिव्या गोयल ,हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉक्टर शैलेंद्र प्रताप सिंह, लेप्रोस्कोपिक एवं जनरल सर्जन डॉक्टर सचिन मित्तल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रीति चौधरी ने सभी लोगों की स्वास्थ्य की जांच की व उनको निशुल्क परामर्श दिया। कैंप के उपरांत लिखी गई अन्य बड़ी जाँचो पर ट्रस्ट के आह्वान पर डॉ एसएस बंसल ने कहा अस्पताल द्वारा विशेष छूट दी जायेगी।
श्री लखदातार सेवा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष प्रमोद गोयल,उप प्रधान नंदकिशोर गोयल व मुरारीलाल गर्ग,सचिव यतिन गोयल,सह सचिव विपिन शर्मा,सलाहकार प्रमोद कुमार टिबडे़वाल, प्रचार मंत्री केके शर्मा व मनीष गुप्ता,लेखाधिकारी पंकज शर्मा,मीडिया प्रभारी अशोक जैन व सदस्य अजीत अग्रवाल,बबलू, धीरज सिंगला,पंडित अर्जुन कौशिक,सुनील दत्त बंसल, संजीव मित्तल,वेद प्रकाश सोनी,सुमित गोयल,वासु गोयल,नरेश गुप्ता,पुष्कर मंगला ने एसएसबी अस्पताल से आए हुए सभी डॉक्टरों का दुपट्टा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और इस शिविर के लिए अस्पताल की पूरी टीम का धन्यवाद किया।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)