
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़ः कोरोना महामारी के चलते शिव मंदिर चावला कॉलोनी में श्री राधे मित्र मंडल व क्यू आर जी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वधान में स्वास्थ्य कवच (निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर) का आयोजन किया गया। इस शिविर की मुख्य विशेषता यह रही कि सारी व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग व सेनेटाइजिंग को ध्यान में रखते हुए की गई। शिविर की अधिक जानकारी देते हुए श्री राधे मित्र मंडल के प्रधान मोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि मंडल इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर नियमित रूप से लगाता रहा है और अब इस कोरोना महामारी से बचने के लिए भी रेगूलर लगाता रहेगा। शिविर में मुख्य रूप से उन मरीजो की जाँच की गई जो खासी, साँस लेने में कठिनाई, दस्त व बुखार आदि बिमारी से पीड़ित थे । शिविर में क्यू आर जी हॉस्पिटल की समस्त टीम और प्रबंधक टीम के धीरज शर्मा व मंडल से नितिन मित्तल, प्रदीप शर्मा और विनीत अग्रवाल मौजूद रहे ।