
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़ः श्री राधे मित्र मंडल (रजि०) चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ द्वारा श्री राधा रानी की छटी महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। श्री राधे मित्र मंडल के प्रधान मोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण 10वांं श्री राधा रानी जन्मोत्सव बल्लबगढ़ तहसील के 10 अलग-अलग मंदिरों में 26 अगस्त को मनाया गया और श्री राधा रानी की छटी महोत्सव आज शिव मंदिर में मनाई गई। इस अवसर पर वृन्दावन से आए पंकज जी बृजवासी व उनकी टीम ने श्री राधा रानी के जन्म की बधाई गाई। जिस पर सभी भक्तजनों ने मिलकर खूब ठुमके लगायें । श्री राधा रानी के छटी महोत्सव में श्री राधे मित्र मंडल के प्रधान मोहित कुमार गुप्ता के साथ प्रेम प्रकाश शास्त्री, पारस अग्रवाल, नितिन मित्तल, प्रवीण मंगला, प्रदीप शर्मा, पुनीत गोयल, तुलसी सिंगला, लोकेन्द्र शर्मा, जितेश गोयल, शिव कुमार, प्रवीण गर्ग, दिनेश मंगला, अनुराधा शर्मा, राजू गाबरी, प्रवीण बंसल, अंजना बंसल, रेवती प्रसाद गर्ग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)