
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबाद,16 अगस्तः धार्मिक व सामाजिक कार्यों में बढचढ कर भाग लेने वाले श्री राधे मित्र मंडल की ओर से श्री खाटू श्याम जी व सालासर बालाजी महाराज की यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह धार्मिक यात्रा शनिवार को प्रातः प्रारम्भ हुई व रविवार की रात को वापिस पहुंची। श्री राधे मित्र मंडल के प्रधान मोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि श्री राधे मित्र मंडल लोगों को तीर्थ स्थलों के दर्शन करा रही है और उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज खाटू श्याम जी, सालासर बालाजी महाराज व रानी सती के मन्दिर के दर्शन करवाए। गुप्ता ने यह भी बताया कि रविवार को 75वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बस के सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया।


इस धार्मिक यात्रा में प्रमुख रूप से एकादशी निशान यात्रा परिवार पलवल के प्रधान तुलसी सिंगला, प्रदीप शर्मा, बृज किशोर गर्ग, योगेन्द्र अग्रवाल, कन्हैया लाल, राजू गाबरी, रेनू गुल्यानी, नूपुर, नुकूल, हर्ष मंगला, अंकित सिंगला, रवि गुप्ता, अमित गुप्ता, राजबाला व शकुंतला देवी आदि शामिल हुए।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)
विज्ञापन
