
नवभास्कर न्यूज. बल्लबगढः श्री राधे मित्र मंडल (रजि) चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ ने रविवार को बरसाना धाम की परिक्रमा लगा कर श्री राधा रानी के दर्शन किए। श्री राधे मित्र मंडल के प्रधान मोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि मंडल पिछले कुछ वर्षों से लगातार श्री राधे मित्र मंडल भक्तजनों को धार्मिक तीर्थ स्थलों के दर्शन व परिक्रमा करवा रहा है और इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज रविवार को बरसाना धाम की परिक्रमा व श्री जी के दर्शन के साथ साथ वृन्दावन में यमुना नदी, निधि वन, बांके बिहारी, राधा रमन, राधा वल्लभ व प्रेम मंदिर के दर्शन किए। इस यात्रा में मोहित कुमार गुप्ता के साथ वीना गुप्ता, अनुराधा शर्मा, सुषमा अग्रवाल, अन्नू गुल्यानी, संगीता गोयल, अनिता गुप्ता, स्वीटी मित्तल, नीतू राजोरिया, आर्ची वर्मा, नानक चन्द्र सिंगला, उमेश चौधरी व राजू गावरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)