
नवभास्कर न्यूज.बल्लभगढ़(4अप्रैल): श्री राधे मित्र मंडल ने रविवार को अपने सदस्यों के साथ गोवर्धन की संगीतमय परिक्रमा लगाई। श्री राधे मित्र मंडल के प्रधान मोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि मंडल पिछले कुछ महीनों से लगातार मासिक तीर्थ यात्रा करा रहा है, जिसमें इस महीने गोवर्धन की परिक्रमा व बरसाने में श्री राधा रानी के दर्शन शामिल हैं। गुप्ता ने यह भी बताया कि इस संगीतमय में परिक्रमा में आचार्य प्रेम प्रकाश शास्त्री जी (बरसाने वाले), अनुराधा शर्मा व सुषमा अग्रवाल ने भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया।
इस परिक्रमा में मोहित कुमार गुप्ता के साथ आचार्य प्रेम प्रकाश शास्त्री डॉ पी एल मित्तल, आनंद गुप्ता, भारत भूषण, प्रदीप शर्मा, जगदीश नंदा, वीणा गुप्ता, अनुराधा शर्मा, भूमिका अग्रवाल, श्रद्धा शर्मा, सरोज सिंगला, रितु नंदा, अंजू, सीमा, तनिष्क गुप्ता, हिमंक गुप्ता, शिवंश सिंगला,अक्षत अग्रवाल व आकांक्षा अग्रवाल प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)
विज्ञापन

