
नवभास्कर न्यूज.बल्लभगढ़ः श्री राधे मित्र मंडल बल्लभगढ द्वारा श्री राधा रानी जन्मोत्सव के बाद श्री राधा रानी का छटी महोत्सव भी धूमधाम से मनाया गया। श्री राधे मित्र मंडल के प्रधान मोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि रविवार को चावला कालोनी में श्री राधा रानी की छटी महोत्सव मनाया ,जिसमें अपने ही मंडल की सदस्य अनुराधा शर्मा, सुषमा अग्रवाल, देवेन्द्र होलकर व अंजू रोक्का ने भजन प्रस्तुत करके श्री जी को रिझाया। छटी महोत्सव में शामिल होने वाले सभी भक्तजन को कड़ी चावल व नारियल का प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर प्रदीप शर्मा, वीना गुप्ता, सीमा मंगला, मधू बाला शर्मा, पूनम गर्ग, सुधा तायल, मोनिका गुप्ता, रितिका गोयल, छवि बंसल, ज्योति गर्ग, किरण, आरती, लक्ष्मी गर्ग, सुषमा मित्तल, दया, पूनम, भावना गुप्ता, रितु भटेजा,कृष्णा सिंगला व चंचल गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)