
नवभास्कर न्यूज.बल्लभगढः श्री राधे मित्र मंडल (रजि०) चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ द्वारा मनाए जाने वाले श्री राधारानी जन्मोत्सव के कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर चावला कालोनी स्थित कार्यालय पर बैठक सम्पन हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री राधे मित्र मंडल के प्रधान मोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते हुए 10वें श्री राधारानी जन्मोत्सव का कार्यक्रम बल्लभगढ़ में अलग अलग स्थानों पर स्थित 10 मंदिरों में पुजारियों द्वारा किया जाएगा और जिन 10 मंदिरों में श्री राधारानी जन्मोत्सव मनाया जाएगा उसका निर्णय भी श्री राधे मित्र मंडल के कार्यकारणी सदस्य लेंगे। गुप्ता ने बताया कि श्री राधारानी जन्मोत्सव के अवसर पर श्री राधे मित्र मंडल के द्वारा मंदिरों के सोंदर्यकरण हेतु कुछ अवश्यक वस्तुएंं भी भेंट की जाएगी। कार्यक्रम के पश्चात सभी दसो मंंदिरोंं में प्रशाद वितरण भी किया जाऐगा।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रेम प्रकाश शास्त्री, लोकेन्द्र शास्त्री, रेवती प्रसाद गर्ग, प्रवीण गर्ग, दिनेश मंगला, पारस अग्रवाल, नितिन मित्तल, हरिकिशन मंगला, गौरव गर्ग, हरकेश गुप्ता, जितेश गोयल, राकेश गोयल, राम गोपाल गाबरी, अनुराधा शर्मा व प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)
Very Nice