
नवभास्कर न्यूज.बल्लभगढः श्री राधे मित्र मंडल की ओर से बल्लभगढ़ स्थित राजा नाहर सिंह महल में 12 वां श्री राधा रानी जन्मोत्सव बडी धूम धाम से मनाया गया। श्री राधे मित्र मंडल के प्रधान मोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि समारोह में भजन सम्राट गोविंद भार्गव द्वारा राधा रानी का भजनों के माध्यम से गुणगान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नितिन मित्तल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पश्चात पारस अग्रवाल की ओर से श्री जी का प्रसाद वितरण किया गया। राधा रानी जन्मोत्सव कार्यक्रम में भजनो के माध्यम से बताया गया की राधा जी के पृथ्वी पर जन्म लेने पर स्वयं इस सृष्टि के रचयिता पालनहार यानी कि ब्रह्मा जी, विष्णु जी ओर शंकर जी सभी देवी देवताओं के साथ बधाई गाने व राधा जी के दर्शन करने के लिए ब्रज में आये और पृथ्वी पर जन्म लिए मनुष्यों के साथ घुल मिलकर राधा जी के प्राकट्य के भजन गायन कर, बधाई गायन, नाचकर, झूमकर खूब मस्ती के साथ जन्मोत्सव का आनन्द लिया।

गोविंद भार्गव जी ने बताया कि राधा नाम उच्चारण करने से मनुष्य की जीभा व आत्मा दोनों शुद्ध होती है। मनुष्य को जितना हो सके सुबह हो या शाम चाहे आसान लगाकर या फिर सफर में चलते चलते जैसे भी हो सके राधा नाम जपना चाहिए, क्योकि राधा जी के रा शब्द जीभा पर आने से शरीर के सभी विकार दूर होते है और मनुष्य के अंदर से रा बोलने पर जो गर्म हवा निकलती है वो मनुष्य की आत्मा को शुद्ध करती है, और धा नाम जब जीभा से निकलता है, तो वो मनुष्य की उस गर्म हवा रूपी गलत विकारों को आगे की तरफ धक्का देकर मनुष्य के जीवन से दूर करने का काम करता है। इसलिए मनुष्य को सदा ही राधा नाम उच्चारण करते रहना चाहिए, जिससे उसके जाने अनजाने में किये गए सभी पापों का नाश हो जाये और उसको प्रभु भक्ति मिल जाये।

राधे मित्र मंडल के प्रधान मोहित कुमार गुप्ता ने बताया गया कि जिस घर मे राधा नाम का उच्चारण व राधा नाम का संकीर्तन होता है। वहाँ ठाकुर जी सदैव विराजमान रहते है और उस परिवार पर सदैव कृपा बनी रहती है। उन्होंने कहा कि हमारे ठाकुर जी (कृष्ण जी) को राधा नाम अति प्रिय है। राधा जी ठाकुर जी की प्रियतम है इसलिए हमारे महापुराणों में राधा कृष्ण के नाम की महिमा का ही व्याख्यान किया गया है। गोविंद भार्गव जी ने भक्तों को एक कोर कृपा की कर दो लाडली श्री राधे भजन का रसपान कराया। इस भजन को सुनकर प्रांगण में बैठे हुए भक्त अपने आप को रोक नही पाए और खूब जमकर नाचे झूमे ओर राधा जी के जन्मोत्सव में अपनी हाजरी लगाई। इस कार्यक्रम में परिवहन मंत्री मूल चन्द शर्मा के बड़े भाई टिप्पर चन्द शर्मा, योगेश गोयल, कौशल गोयल, उमेश गर्ग, कांग्रेस नेत्री पराग शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुमित गौड, पार्षद दीपक चौधरी, भारत विकास परिषद से निधि जैन, प्रेम प्रकाश कटारा, प्रवीण गर्ग, दिनेश मंगला, प्रदीप शर्मा, हरिकिशन मंगला, राकेश गुप्ता, पुनित गोयल, जितेश गोयल, प्रमोद टिबडेवाल, शशांक जैन व पीयूष शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)