
नवभास्कर न्यूज.फरीदाबाद(13 मार्च): श्री राधे मित्र मंडल चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ द्वारा बरसाना वृंदावन यात्रा का आयोजन किया गया । जिसमें 50 से अधिक श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। श्री राधे मित्र मंडल के प्रधान मोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि बरसाना वृंदावन यात्रा में सुबह के समय सभी श्रद्धालुओं ने बरसाना में गहवर वन की परिक्रमा की व उसके बाद वृंदावन में कुंभ स्नान करके बांके बिहारी के दर्शन किए। इस वृंदावन बरसाना यात्रा में नेमचंद गोयल ने भंडारा प्रसाद की व्यवस्था की। इस अवसर पर श्री राधे मित्र मंडल के प्रधान मोहित कुमार गुप्ता के साथ दिनेश मंगला, प्रदीप शर्मा, अनुराधा शर्मा, राजू गावरी, राजेश गुप्ता, बृजलता गुप्ता, डिंपल कटारिया, तिलक राज रोका, रजनी रोका, सुनीता, राजबाला, प्रशांत, रचना, ज्योति, कविता, संध्या व शशिकांत मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)

