
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः सेक्टर 8 स्थित श्री नीलकंठ महादेव मंदिर प्रांगण में अग्रसेन समाज सेक्टर 8 के सहयोग से प्रयोग किये जाने लायक पुराने वस्त्र, जूते व चप्पल एकत्र करने का कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में 74 बैग नए-पुराने वस्त्र व जूते-चप्पल एकत्रित हुए।
श्री नीलकंठ महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष सतीश मित्तल ने बताया कि मन्दिर समिति द्वारा अग्रसेन समाज, सैक्टर – 8 के सहयोग से एकत्र किये गए वस्त्रों, जूते एवं चप्पलों को युगपुरुष विवेकानंद एजुकेशनल एवं वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से बुंदेलखंड के आदिवासी इलाकों में ले जाकर वितरित किया जाएगा, जिससे इस इलाके के गरीब लोगों को सर्दी के मौसम में राहत मिल सके।

अग्रसेन समाज, सेक्टर 8 के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार का यह उनका छठाआयोजन है। वे पिछले 5 वर्ष से साल में दो बार (गर्मी एवं सर्दी के मौसम में) इस प्रकार वस्त्र एवं जूते-चप्पल संग्रह का कार्यक्रम आयोजित करते हैं।
वस्त्र संग्रह में सीही गांव स्थित शर्मा क्लॉथ हाउस के ज्ञान प्रकाश शर्मा द्वारा 150 नए स्वेटर, चावला कॉलोनी स्थित श्री जी साड़ी स्टोर वाले कपिल देव गोयल द्वारा 100 नई साड़ियां एवं गौंछी के इन्द्र मंगला द्वारा 60 जोड़े नए जूते-चप्पल प्रदान किए गए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सतीश मित्तल, संजय गुप्ता,हेमंत अग्रवाल, सुनीत गर्ग, सन्तोष गर्ग, महेश चन्द गुप्ता, राज कुमार तनेजा, महेश कुमार गुप्ता, सतीश गुप्ता, विवेक बंसल, प्रदीप गोयल, ज्ञान प्रकाश शर्मा, कपिल देव गोयल, पवन गोयल, मुकेश अग्रवाल, सुनिल गर्ग व इन्द्र कुमार मंगला आदि की प्रमुख भूमिका रही।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)