
नवभास्कर न्यूज.फरीदाबादः प्रमुख सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री देव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट (रजि.) की तरफ से पूर्वी चावला कॉलोनी स्थित श्री देव गुरु बृहस्पति देव मंदिर पर एक विशाल महिला संकीर्तन एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
इस मौके पर प्रस्तुत सुंदर रासलीला एवं भजनों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। समारोह में भक्तों ने आपस में एक दूसरे पर फूलों की बौछार कर होली की बधाइयां दी। उल्लेखनीय है कि श्री देव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट (रजि.) में आज से 12 साल पूर्व यहीं पर उत्तर भारत की पहली श्री देव गुरु बृहस्पति जी की प्रतिमा स्थापित की थी और यहीं पर पिछले 11 साल से श्री देव गुरु बृहस्पति देव की अखंड ज्योति प्रज्वलित है। होली मिलन समारोह के विषय में अधिक जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान सुनील मित्तल ने बताया कि श्री देव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट (रजि.) द्वारा आयोजित इस समारोह में बिृज के प्रमुख कलाकारों ने रासलीला एवं भजनों के माध्यम से हंसी ठिठोली रूप में बृज की होली को भक्ति रस के साथ लोगों के समस्त इस तरह से प्रस्तुत किया कि जहां बैठे सभी लोगों को बिृज का आनंद प्राप्त हुआ श्री मित्तल के अनुसार इस मौके पर एकादशी संकीर्तन मंडल की प्रमुख द्वारा प्रस्तुत भजनों पर भक्तों ने जमकर भगवान श्री कृष्ण एवं राधा रानी की हाजिरी लगाई।
संस्था के महासचिव बनवारी लाल गुप्ता के अनुसार इस होली मिलन समारोह के मौके पर ट्रस्ट के लगभग 2 दर्जन से अधिक नवनियुक्त सदस्यों को ट्रस्ट के सदस्यता प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। यह सदस्यता प्रमाण पत्र ट्रस्ट की सरपरस्त कमला देवी एवं वरिष्ठ ट्रस्टी लाला खेमचंद, लाला मूलचंद, लाला मंगतू राम, नरेंद्र बंसल, नवीन वर्मा, देवेंद्र गर्ग तथा ट्रस्ट के महंत श्री रमेश तिवारी द्वारा प्रदान किए गए।
श्री गुप्ता ने बताया कि होली मिलन समारोह के मौके पर ट्रस्ट की तरफ से यह घोषणा भी की गई कि ट्रस्ट द्वारा आयोजित की जाने वाली नो विशाल कथा का आयोजन इस साल के अंत में किया जाएगा।
होली मिलन के मौके पर उपस्थित सभी भक्तों ने श्री देव गुरु बृहस्पति देव की आराधना करते हुए अखंड ज्योत के दर्शन भी किए। उल्लेखनीय है कि श्री देव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट (रजि.) बल्लभगढ़ शहर में चावला कॉलोनी स्थित अपने कार्यालय पर एक निशुल्क डिस्पेंसरी का सफल संचालन भी पिछले 5 साल से कर रहा है। जहां पर लोगों को निशुल्क एलोपैथिक परामर्श एवं दवाएं उपलब्ध कराई गई है। यहीं पर नो प्रॉफिट नो लॉस आधार पर ट्रस्ट की लैब का संचालन भी किया जा रहा है।
श्री देव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट (रजि.) द्वारा स्थापित श्री देव गुरु बृहस्पति चौक लोगों के लिए अब इस क्षेत्र में सेल्फी प्वाइंट बन चुका है। इस मौके पर ट्रस्ट की सरपरस्त कमला देवी ने सभी को विश्वास दिलाया कि ट्रस्ट इसी प्रकार से जनकल्याण के कार्यों में जुटा रहेगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से फरीदाबाद नगर निगम के सेवानिवृत्त अधीक्षक अभियंता एसके अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।