
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः श्री अग्रसेन समाज सेक्टर 3 द्वारा श्री अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन सैक्टर- 3 स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल के बाहर ग्राउंड में आयोजित किया गया। इस दौरान महाराज श्री अग्रसेन की महाआरती की गई।

श्री अग्रसेन समाज सैक्टर- 3 से 12 की संस्था के अध्यक्ष आई. डी. महाजन ने कहा कि अग्रवंश के प्रवर्तक महाराजाधिराज अग्रसेन सच्चे समाजवाद का प्रणेता, धर्म, शौर्य, समानता, एवं न्याय के प्रतीक थे। भगवान शिव एवं माता लक्ष्मी के उपासक महाराजा अग्रसेन का जीवन न केवल हम अग्रवालों के लिए बल्कि समस्त मानव जाति के लिए प्रेरणादायी है।

इस अवसर पर सैक्टर- 3 के संयोजक डॉ संजय गर्ग ने मुख पर मास्क लगाए और शारीरिक दूरी बनाये रखते हुए जगत जननी माँ जगदम्बा के भजनों पर सभी अग्रबन्धु खूब झूमे तथा बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किये गए। तत्पश्चात महाराजा अग्रसैन की महाआरती का आयोजन किया गया। सभी अग्रबंधुओं ने दीप प्रज्वलित किये और अपने पूर्वज महाराजा अग्रसैन की आरती उतारी। आरती के पश्चात् प्रसाद वितरण किया गया। कोरोना महामारी के चलते आयोजकों द्वारा सभी के मुंह पर मास्क तथा सैनिटाइजर का विशेष प्रबंध किया गया था।
इस अवसर पर सुरेंद्र गोयल, दिनेश गुप्ता, ब्रजकिशोर तायल, अधिवक्ता दिनेश गोयल, प्रवीण गर्ग, भीमसेन जैन, राजकुमार गर्ग, कृष्ण गोपाल, रजनीश मित्तल, महिला संयोजिका नीता अग्रवाल, दीपा बंसल ,मंजू गर्ग, सुजाता जैन व पायल मित्तल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

(रिपोर्टः योगेश अग्रवाल.9810366590)