
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबाद,21जूनः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय योग शिविर महाराणा प्रताप पार्क सैक्टर- 3 में आयोजित किया गया। जिसमें योग गुरु दिनेश गुप्ता, पतंजलि योग समिति फरीदाबाद तहसील प्रभारी बल्लभगढ़ के तत्वाधान में संपन्न हुआ।योग शिविर में प्राणायाम, सुक्ष्म व्यायाम आदि का अभ्यास करवाया गया।
योग शिविर में सैक्टरवासियों ने बड़े हर्ष के साथ बढ-चढ़ कर भाग लिया। इस योग शिविर में ताराचंद मित्तल,अधिवक्ता दिनेश गोयल, डॉ संजय गर्ग, के डी शर्मा, राजबीर शर्मा, देवेन्द्र जैन, नरवेश सिंह, दीपा बंसल, मंजू गर्ग, सरिता गोयल एवं अन्य समाजसेवी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)