
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़
चावला कॉलोनी के शिव मंदिर में चल रही श्रीमद भागवत कथा के छठे दिन कथा व्यास आचार्य प्रेम प्रकाश जी (बरसाने वाले) ने रुक्मणि विवाह महोत्सव का वर्णन किया।
कथा में कथा व्यास के मुखारबिन्द से हुए रुक्मणि विवाह महोत्सव को सुनकर जहां मौजूदा भक्तजन जमकर झूमे वही कथा में निकाली गयी रुक्मणि विवाह की झांकी बेहद आकर्षण का केंद्र रही। व्यास जी ने बताया कि रुक्मणि ने पति के रूप में भगवान श्री कृष्ण की कामना की और कहा कि जो भक्त रुक्मणि कथा का श्रवण करता है उसको भगवान की प्राप्ति होती है।भागवत कथा का श्रवण हमें सभी पापों से मुक्त कर देता है। इस दौरान भारीी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।
योगेश अग्रवाल.9810366590