
-सीआरएस यूनिवर्सिटी में गवर्नर ने दिए मेडल
नवभास्कर न्यूज फरीदाबादः तिगांव स्थित शिव कॉलेज ऑफ एजूकेशन की तीन छात्राओं को बीएड व एमएड के परीक्षा परिणाम में प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल करने पर गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय की ओर से गोल्ड मेडल प्रदान किए गए।
जींद स्थित चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी में मंगलवार को वाइस चांसलर डॉ़ रणपाल सिंह के नेतृत्व में दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय ने भाग लेकर छात्राओं को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया। शिव कॉलेज ऑफ एजूकेशन की प्रिंसिपल जयमाला यादव ने बताया कि सत्र 2019-2021 के बीएड परीक्षा परिणाम में कॉलेज की छात्रा टिवंकल ने प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया था। वहीं सत्र 2020-2022 में कॉलेज की छात्रा विधि कपूर भी प्रदेश भर में प्रथम रही। इसी प्रकार सत्र 2019-2021 में एमएड के परीक्षा परिणाम में अनुराधा टॉपर रही। तीनों छात्राओं को मंगलवार को जींद स्थित यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह में गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय ने गोल्ड मेडल से सम्मानित कर उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की। शिव कॉलेज ऑफ एजूकेशन के चेयरमैन विनोद नागर ने इस उपलब्धि पर छात्राओं और स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि छात्राओं के कॉलेज पहुंचने पर उनका सम्मान किया जाएगा।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)