
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबाद,02 अक्तूबरः लालबहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर 75वीं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय महिला जागृति मंच व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बिका शर्मा व संस्थापक एडवोकेट महेंद्र वशिष्ट द्वारा फरीदाबाद के नहर पार स्थित राधा पब्लिक स्कूल में सीमा बाल्यान के संयोजन में पौधारोपण का आयोजन किया गया।

संगठन की संस्थापक अम्बिका शर्मा ने बताया कि हमने स्कूल में बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए बच्चों से 25 पौधे लगवाए और अपनी प्रकृति व घटती ऑक्सीजन के प्रति बच्चों को जागरूक किया। बच्चों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया। अम्बिका शर्मा ने बताया कि पौधों की देखभाल के लिए स्कूल की अध्यापिकाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)