
नवभास्कर न्यूज.फरीदाबाद: ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स की जिलाध्यक्ष संगीता आहुजा ने कहा कि यह आजादी हमें अनेक वीर जवानों की शहादत के बाद मिली है। इसलिए हम सभी का कत्र्तव्य है कि हम इस आजादी की रक्षा करें और इसे व्यर्थ न जाने दें। संगीता आहुजा 2 डी ब्लॉक में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण के दौरान बतौर सम्मानीय अतिथि संबोधित कर रही थीं। इस मौके पर उन्होंने ध्वजारोहण करते हुए कहा कि आज हम आजाद भारत में तभी सांस ले पा रहे हैं जब हमारे वीर सैनिक सरहदों पर अपनी जान हथेली पर रखकर देश की रक्षा के लिए 24 घंटे तैनात होते हैं। हम ऐसे वीर जवानों, शहीदों, शहीदों के परिजनों व वीर सैनिकों के परिजनों को शत-शत नमन करते हैं तथा उनका यह ऋण कभी नहीं उतार सकते। संगीता आहुजा ने कहा कि सच्ची देश भक्ति केवल सरहद पर लडऩा ही नहीं है बल्कि हम राष्ट्र हित में काम करके भी देश भक्ति का परिचय दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने आसपास सफाई रख कर, पनप रही कुरतियों को समाप्त करने में अपना योगदान देकर तथा समाजसेवा करके राष्ट्र के प्रति अपनी आस्था व्यक्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के समय में सभी को एकजुट होकर कोरोना को हराना है और देश को जिताना है। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम नए और आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर हैं तथा सभी के सहयोग से ही यह संभव हो पाएगा। इसलिए सभी देश को आत्मनिर्भर बनाने में अपना सहयोग दें। इस मौके पर महापौर सुमनबाला, पार्षद मनोज नासवा, 2 डी ब्लॉक वैलफेयर एसो. के चेयरमैन अशोक अरोड़ा, प्रधान करण बांगा, वाइस प्रैसीडेंट प्रवीन शर्मा सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस मौके पर सभी ने राष्ट्रीय गान के साथ तिरंगे को नमन किया।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)