
–राधा कृष्ण के मोर छवि नृत्य ने मोह लिया सभी भक्तों का मन
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़ः शहर में शनिवार रात बाबा मोहन राम के 5वें जागरण का बेहद श्रद्धाभाव से आयोजन किया गया। जागरण शहर के मुख्य बाजार में ईमली के पेड़ के पास किया गया। हल्की बूंदा-बांदी के बावजूद सैकडों की तादाद में श्रद्धालु जागरण में पूरी रात भक्तिमय माहौल में बैठे रहे।
इस दौरान बाबा मोहन राम के भक्त रामू भगत मच्छगर वालों ने जागरण में आए भक्तों को अपना आशिर्वाद प्रदान किया। जागरण की ज्योति समाज सेवी व युवा व्यापारी एकता मंच के प्रधान राहुल गोयल, कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल, पूर्व पार्षद दीपक चौधरी ने प्रव्जलित की। इस मौके पर पूर्व संसदीय सचिव कुमारी शारदा राठौर भी मौजूद रही। जागरण की शुरूआत गणेश वंदना के साथ हुई। जागरण में जागरण आयोजनकर्ता गोपाल सैनी व पप्पू अग्रवाल,टीटल सैनी,राजा राम सैनी ने बताया कि समिति द्वारा बाबा के जागरण के लिए बाबा की ज्योत काली खोली धाम (मिलकपुर धाम) से लाई गई है। 21 मई की सुबह बाबा की निशान यात्रा उदासीन साधु आश्रम मोहना रोड से निकाली गई। जागरण में राधा कृष्ण व उनकी सखी का मोर छवि के नृत्य ने सभी भक्तों का मन मोह लिया और सभी भक्त उनके साथ जमकर झूमने नाचने लगे। भोले बाबा व पार्वती मैया की सूंदर व मनमोहक झांकी व अघोरी बाबा व भोले बाबा की शिव तांडव स्त्रोत पर नृत्य करने की झांकी ने जागरण में आये सभी भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया। बाबा मोहन राम के भजन गायक कुलदीप यदुवंशी, ललित यदुवंशी, पुरुषोत्तम राठी,प्रवीन गोला व बबली शर्मा,राधा ठाकुर गायिकाओं ने बाबा के सुंदर सुंदर भजन सुनाकर सभी आये हुए बाबा के भक्तों का मन मोह लिया। सागर पांचाल एमडीवी म्यूज़िकल ग्रुप अटाली व मोनू भाटी ने बाबा के भजनो पर म्यूजिक देकर कार्यक्रम की शोभा बढाई।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)