
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़,(30 मई): बल्लभगढ में कोरोना महामारी से लडने के लिए पानी की भाप लेने वाले स्टीमर का वितरण किया गया। कोरोना मरीजों को 135 स्टीमर निशुल्क वितरित किए गए। श्री राधे मित्र मंडल के प्रधान मोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि यह स्टीमर वितरण का कार्यक्रम श्री राधे मित्र मंडल (रजि) चावला कॉलोनी बल्लभगढ़, भारत विकास परिषद बल्लभगढ़ शाखा, व्यापार संगठन चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ व पारस अग्रवाल समाजसेवी के संयुक्त सहयोग से किया गया। गुप्ता ने बताया कि यह भाप लेने वाला स्टीमर कोरोना पोजिटिव मरीजों के साथ साथ उन सभी मरीजों को भी दिया गया जिनकी कोरोना रिपोर्ट तो नेगेटिव थी परन्तु उनको भाप लेने के लिए स्टीमर की आवश्यकता थी। इस मौके पर सभी स्टीमर लेने आए हुए लोगों को कोरोना से बचने के उपाय भी बताए गए। इस अवसर पर समाजसेवी पारस अग्रवाल के साथ श्री राधे मित्र मंडल (रजि) चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ से दिनेश मंगला, प्रेम प्रकाश कटारा, प्रदीप शर्मा, नितिन मित्तल, व्यापार संगठन चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ से प्रधान प्रवीण गर्ग, सुनील मंगला, जय देव सेठ्ठी, भारत विकास परिषद बल्लभगढ़ शाखा से जितेंद्र जैन, मनीष ऐरन, मुकेश शर्मा व अनुज गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)