
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः बल्लभगढ शहर के छोटे बडे सभी दुकानदारों को अब पूर्व विधायक व मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर के 10 साल का शासन याद आ रहा है। उनके 10 साल का कार्यकाल अमूमन सभी वर्गों खासकर व्यापरी वर्ग के लिए बहुत बढिया रहा। शहर के व्यापारियों का कहना है कि उनके 10 साल के राज में किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने व्यापारियों को परेशान नहीं किया। इंस्पेक्टरी राज को उन्होंने शहर से बिल्कुल खत्म कर दिया था। और अब हालात यह है कि शहर पर अफसरशाही पूरी तरह हावी है। व्यापारियों में डर का माहौल है। दुकान के बाहर जरा सा सामान निकालो तो नगर निगम अधिकारी तुरंत चालान काट रहे हैं । दुकानदारों का आरोप है कि नगर निगम अधिकारी चालान का नकद भुगतान ले रहे है और चालान भुगतान की किसी प्रकार की कोई रसीद दुकानदारों को नहीं दे रहे। तिगांव रोड पर सोमवार को निगम अधिकारियों ने कुछ दुकानदारों के 500रू के चालान काटे। यहां मौजूद एक दुकानदार ने बताया कि उसकी दुकान का सामान अपनी हद में था किंतु इसके बावजूद भी अधिकारियों ने उसका चालान काटकर उससे 500रू नकद ले लिए। कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि उनकी दुकान का अतिक्रमण करने का चालान काटा गया है और चालान भुगतान की अंतिम तिथि 13 जनवरी है ,जबकि अधिकारियों ने उससे 500रू नकद ले लिए थे। यह सरासर व्यापारियों के साथ गलत किया जा रहा है। दुकानदारों का कहना है कि महामारी फैले तो सबसे पहले व्यापारियों की दुकाने बंद कराई जाती हैं। 6 बजे दुकानों को पुलिस अधिकारी बंद करा देते हैं किंतु रेहडियां शहर में चारों ओर लगी रहती हैं ,सडको पर ट्रैफिक में कोई कमी नहीं आती। ऐसा लगता है जैसै कोरोना दुकान खुलने से ही फैलता है। व्यापारियों का कहना है कि कुल मिलाकर सरकार व प्रशासन की नजरो में व्यापारी ही सबसे बडा अपराधी है। जबकि राजस्व देने में सबसे ज्यादा अहम योगदान व्यापारी ही निभा रहे हैं।
पूर्व मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर का कहना है कि वह हमेशा व्यापारियों के साथ हैं। व्यापारियों के हित के लिए वह लडती रही है और आगे भी लडती रहेंगी। उन्होंने कहा कि मोहना रोड पर बनने वाले एलिवेटेड फ्लाईओवर से भी यहां के व्यापारियों का काम धंधा सब चौपट हो जाऐगा। यदि व्यापारी इस फ्लाईओवर के बनाए जाने के हक में नहीं हैं तो इसमें भी वह व्यापारियों का हर तरह से साथ देने के लिए तैयार हैं।