
नवभास्कर न्यूज.फरीदाबाद,01अक्तूबरः जिला में वैश्य -अग्रवाल संस्थाओं की शीर्ष संस्था वैश्य समन्वय समिति का परिवार मिलन समारोह शुक्रवार सायं क्राउन इंटीरियर माल में आयोजित हुआ। इसमें बतौर मुख्यातिथि फ़रीदाबाद के भाजपा विधायक नरेन्द्र गुप्ता पहुंचे। समिति के सदस्यों ने नरेन्द्र गुप्ता का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। गुप्ता ने समिति के
सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि परिवार मिलन के कार्यक्रमों से समाज का भाईचारा और मजबूत होता है।
इस मौके पर वैश्य समन्वय समिति के संयोजक जेपी गुप्ता ने विधायक का स्वागत करते हुए कहा कि समिति सेवाभाव के कार्यक्रमों को अब कोरोना काल लगभग खत्म होने के बाद गति देगी। समिति के कार्यक्रम नियमित आयोजित होंगे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)

फोटो कैप्शन: फ़रीदाबाद वैश्य समन्वय समिति के परिवार मिलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा विधायक नरेन्द्र गुप्ता का स्वागत करते हुए समिति के सदस्य