
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़(10 अप्रैल): मिल्क प्लांट रोड स्थित वीटा डेयरी का शनिवार को हरियाणा के सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने निरीक्षण किया। उन्होंने वीटा डेयरी का दौरा किया और जहां जहां पर उन्हें कुछ कमियां दिखाई दी,वहां पर वीटा प्लांट के अधिकारियों को उचित निर्देश दिए। तत्पश्चात सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने वीटा प्लांट द्वारा निर्मित मसाला छाछ और दही प्रोडक्ट को लॉन्च किया। उन्होंने बताया कि छाछ की कीमत 10 रुपये व दही की कीमत 30 रुपये रखी गयी है और अगर वजन की बात करे तो दोनों में 500 ग्राम वजन होगा। जिससे जनता को कम कीमत में शुद्ध दही छाछ देने का वीटा प्लांट का मकसद पूरा होगा।

प्रोडक्ट लॉन्च कार्यक्रम का मंच संचालन डॉक्टर एम पी सिंह ने किया।इस कार्यक्रम में उनके साथ हरियाणा खनन मंत्री मूलचन्द शर्मा के भाई टिप्पर चंद शर्मा व कोऑपरेटिव प्रोडक्टस यूनियन लिमिटेड के चीफ एजुकेटिव जयवीर यादव आदि मौजूद रहे। प्रोडक्ट लॉन्च कार्यक्रम के बाद सहकारिता मंत्री पत्रकरो से मुखातिब हुए। उन्होंने पत्रकारो को बताया कि वीटा प्लांट द्वारा निर्मित सभी समान बिल्कुल शुद्ध है। वीटा के हर प्रोडक्ट को वीटा प्लांट की टीम पूर्णत्या जांच के बाद ही मार्कीट में बिक्री के लिए भेजती है। उन्होंने माना कि अभी मार्किट में वीटा प्लांट में निर्मित समान की सेल ओर कम्पनियों में निर्मित समान की सेल के हिसाब से कम है तो इसके लिए वो जल्द ही सेल्स डिपार्टमेंट में भर्ती निकालने की योजना बना रहे है,क्योंकि किसी भी कम्पनी के किसी भी प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए मजबूत सेल्स टीम का होना बहुत जरूरी है। पत्रकरो के सवाल का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि बाजार में नकली घी व पनीर का बोलबाला है। लेकिन इस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है और आगे ओर भी सख्त कदम उठाने जा रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें पता चला है कि वीटा बूथ पर अन्य कंपनियों के समान भी बेचे जाते है तो सरकार उसके लिए भी काम कर रही है जिससे वीटा बूथ पर वीटा प्लांट द्वारा निर्मित समान की ही बिक्री की जा सके।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)
