
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़ः चावला कालोनी के भक्तजनों की ओर से शिव मंदिर में शुक्रवार 25 दिसम्बर से गुरुवार 31 दिसम्बर तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है l जिसमे आचार्य प्रेम प्रकाश जी (बरसाने वाले) अपने मुखारविंद से अमृतमयी श्री शिव महापुराण कथा रूपी प्रसाद की वर्षा कर समस्त भक्तजनों को लाभान्वित करेंगे l
आचार्य प्रेम प्रकाश ने बताया कि पहले दिन 25 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे शिव मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी व दोपहर 1 बजे से शाम: 6 बजे तक श्री शिव महापुराण कथा का महात्म्य सुनाया जाएगा l दूसरे दिन 26 दिसम्बर को शिव तत्व, नारद मोह, सती जन्म कथा, तीसरे दिन 27 दिसम्बर को शिव विवाह कथा, चोथे दिन 28 दिसम्बर को गणेश प्रकट कथा, पांचवे दिन 29 दिसम्बर को त्रिपुर श्रृंगार कथा, छटे दिन 30 दिसम्बर को द्वादश ज्योतिर्लिंग कथा व सातवे दिन 31 दिसम्बर को शिवजी के अवतारों की कथा व व्यास पूजन की कथाओं का विस्तार से व्याख्या करेंगे l
आचार्य ने कहा कि शुक्रवार 25 दिसंबर से गुरुवार 31 दिसंबर तक प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक विश्व शांति हेतु महारुद्र यज्ञ भी किया जाएगा व 1 जनवरी को प्रातः 10 बजे से हवन और 12 बजे से भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)