
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः मानव अधिकार संरक्षण संघ की टीम ने बुधवार को विश्व मानवधिकार दिवस के उपलक्ष्य में फरीदाबाद नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव को “सम्मान पत्र’ देते हुए गले में पटका पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर अपर आयुक्त इंदरजीत कुलेरिया को भी सम्मानित किया गया। मानव अधिकार संरक्षण संघ के जिला अध्यक्ष गुलबीर सिंह ने इस दौरान कहा कि निगमायुक्त यशपाल यादव की फरीदाबाद में स्वछता के लिए चलाई गए पहल सराहनीय है। इस पहल को शुरू करके उन्होंने सभी लोगो को अपनी जिम्मेदारी से अवगत करवाया है। उन्होंने कहा कि निगमायुक्त की इस पहल से आज हमारा फरीदाबाद सभी जगह साफ़ सुथरा नजर आ रहा है। गुलबीर सिंह ने कहा कि हमारी टीम काफी समय से नगर निगम के साथ मिलकर स्वछता पर काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी l

इस अवसर पर मुख्य रूप से हेमराज शर्मा जिला उपाध्यक्ष ,गिरधारी बघेल जिला महासचिव ,इरशाद खान महासचिव बल्लबगढ़ ,सुशील कुमार जिला प्रवक्ता आदि मौजूद रहे।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)