
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़ः विधानसभा 88 बल्लभगढ़ में आज ही के दिन 19 अक्तूबर 2014 को विधानसभा के सभी मतदाताओं के सहयोग, समर्थन, प्यार ने भारी मतों से जीत दिलाकर अपने चहेतें व विकास पुरुष पंडित मूलचंद शर्मा को विधायक बनाया था। आज हरियाणा सरकार में चार बड़े विभाग परिवहन एवं खनन कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण के साथ-साथ चुनाव मामले के कैबिनेट मंत्री पद उनके पास है।

बल्लबगढ विधायक पद पर 7 साल पूरे होने पर आज कार्यालय पर केके काटकर खुशी मनाई गई व पूरी विधानसभा के मतदाताओं का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपर चंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ की जनता का अपार प्यार उनके साथ है। उनका सहयोग उनके साथ है। विधायक एवं मंत्री मूलचंद शर्मा हमेशा बल्लभगढ़ की जनता के लिए विकास कार्यों में तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ की जनता का एहसान उनका परिवार कभी नहीं भूलेगा । इसी विश्वास के साथ उन्होंने बल्लभगढ़ की जनता का आभार प्रकट किया । इस अवसर पर बृजलाल शर्मा ,पारस जैन ,प्रताप भाटी, ईश्वर नंबरदार , राकेश वशिष्ठ, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के उप महाधिवक्ता अजय शर्मा ,दिनेश मुदगिल,सन्तराम शर्मा, अशोक शर्मा, जोगेंद्र रावत,धर्मवीर, महेंद्र शर्मा खेड़ी,प्रमोद गिल, सहित आफिस के समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)