
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़, (25 जनवरी): हरियाणा के परिवहन एवं खनन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र को सर्वांगीण चहुंमुखी विकास के लिए प्रदेश में एक मॉडल के रूप में विकास करने का प्रयास किया जा रहा है। बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। इसके लिए वे स्वयं विकास कार्यों की समीक्षा समय-समय पर अधिकारियों के साथ बैठक करके अधिकारियों से जबाब देही तलब कर रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा सोमवार को एमसीएफ के वार्ड नंबर 1 में सफाई के लिए 14 लाख रुपए की धनराशि से एक ट्रैक्टर पावर ट्रेक, सेक्शन टैंकर, एक ट्रॉली, एक सम पंप लोगों को समर्पित करने उपरांत लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। एमसीएफ के कमिश्नर कम उपायुक्त यशपाल भी मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए वचन प्रतिबद्धता के साथ विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। सरकार की तरफ से विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने फरीदाबाद के विकास की बात करते हुए कहा कि मोदी को मनोहर के नेतृत्व में विकास के लिए खजाने हमेशा खुलें हुए है। परिवहन मंत्री ने कहा की आने वाले समय मे सभी समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि वे भी सफाई व्यवस्था को बनाये रखने के लिये प्रशासन का सहयोग करे। उन्होंने कहा कि इलाके में पीने के पानी की कोई समस्या नही आने देगें।
उन्होंने कल मंगलवार को मनाये जाने वाले 26 जनवरी के गणतंत्र पर्व की अग्रीम बधाई दी।
उन्होंने पवन अस्पताल के चैयरमेन पवन सिंह द्वारा निगम को ट्रैक्टर भेट करने पर डॉक्टर पवन सिंह का भी धन्यवाद जताया।
इस अवसर पर पार्षद सपना डागर,वजीर सिंह डागर, सत्यनारायण शर्मा, मुकेश डागर, बृजलाल शर्मा,निगम एक्सईन विपिन, एक्सईन बी के करदम,एसडीओ करतार दलाल सहित वैलफेयर सोसायटी/ rwa सेक्टर -55 के प्रतिनिधि ,गांव झाड़सेंतली ,प्रतापगढ़ की सरदारी भी मौजूद रही।

फोटो कैप्शन-कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ट्रैक्टर व अन्य सामान भेंट करते हुए।साथ में नगर निगम कमीश्नर कम उपायुक्त यशपाल।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)