
नवभास्कर न्यूज.फरीदाबादः जिला परिषद वार्ड नंबर 7 के पार्षद पद के प्रत्याशी धर्म चौधरी ने गांव दूल्हेपुर, अटाली, मोठुका, नंगला, नरहावली, मौजपुर,शाहजहांपुर पंचायती झुगगी, छांयसा, लतीपुर सहित आसपास के गांवों में जनसंपर्क तेज किया। इस दोरान धर्म चौधरी को 36 बिरादरी के लोगों ने समर्थन दिया। धरम चौधरी ने गांव दूल्हेपुर स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया तथा स्थानीय सिख समुदाय के मौजिज लोगों ने पगड़ी पहनाकर उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। धर्म चौधरी इस दौरान ग्रामीण महिलाओं के बीच भी पहुंचे जहां उन्होंने उनसे अपने चुनाव चिन्ह पतंग पर वोट देने की अपील करते हुए आश्वासन दिया कि यदि वे जीते तो बेटियों के लिए कॉलेज, सरकारी अस्पताल, महिला सुरक्षा सहित तमाम विकास के मुद्दों पर काम करेंगे। इस दौरान लोगों में धर्म चौधरी को लेकर काफी उत्साह नजर आया और उन्होंने धरम को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया।

जिला परिषद वार्ड नंबर सात के पार्षद पद के प्रत्याशी धर्म चौधरी आज अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान ग्रामीण महिलाओं के बीच पहुंचे और उनका आशीर्वाद व समर्थन प्राप्त किया। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं का उन्होंने आशीर्वाद लेते हुए उनकी समस्याओं को सुना इस मौके पर उन्होंने महिला सुरक्षा लड़कियों के लिए कॉलेज सहित अनेक विकास कार्यों का वादा किया वही अपने चुनाव चिन्ह पतंग पर वोट देने की भी महिलाओं से अपील की। इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने कहा कि धर्म चौधरी पर उन्हें विश्वास है कि वह वार्ड नंबर 7 का विकास करेंगे और गांव में महिलाओं को लेकर जो भी समस्याएं हैं उनका समाधान करेंगे। ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि धर्म चौधरी का परिवार बेहद शब्द है और संस्कारी है और इसीलिए धर्म चौधरी के संस्कारों पर भी उन्हें विश्वास है और उन्हें लगता है कि धर्म चौधरी यदि जीत गए तो विकास की पतंग बहुत ऊंची उड़ाएंगे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)