
नवभास्कर न्यूज. बल्लबगढ,23 अक्तूबरः बल्लभगढ़ में बढ़ते हुए डेंगू मलेरिया के प्रकोप को रोकने के लिए वार्ड नम्बर 37 के पार्षद पद उम्मीदवार व व्यापारी एकता सेवा मंच के प्रधान राहुल गोयल ने मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए अपने वार्ड क्षेत्र में फॉगिंग कराई। पहले दिन राहुल गोयल ने बल्लभगढ़ के ब्राह्मण वाडासब्ज़ी मंडी व दर्जी वाली गली में व दूसरे दिन मुख्य बाजार,सीही गेट बाजार, बनिया वाडॉ व प्रजापति मोहल्ला में फॉगिंग कराई ओर डेंगू,मलेरिया व अन्य मच्छरों से होने वाली बीमारियों को रोकने में सहायक हुए। राहुल गोयल ने बताया कि ये फॉगिंग करने का कार्य कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा व प्रशाशन की सहायता से उनकी देखरेख में करवाया जा रहा है।

राहुल गोयल ने बताया कि पूरे फ़रीदाबाद में डेंगू मलेरिया व वायरल बुखार ने अपना प्रकोप बरपा रखा है। हॉस्पिटल में मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है जिससे मरीजो को हॉस्पिटल्स में जगह तक नही मिल रही है । इसलिए वो इन बीमारियों को लेकर बहुत गंभीर है और प्रशासन की मदद से फॉगिंग कार्य करवा रहे है। अगर हम सभी सावधानी बरतें तो भी इन बीमारियों से बचा जा सकता है।उन्होंने कहा कि अगर ये बीमारी ऐसे ही अपना भयानक रूप लेती रही तो पूरे फ़रीदाबाद क्षेत्र में मूलचन्द शर्मा व प्रशासन की मदद लेंगे व जन जन की सेवा करने से कही पीछे नही हटेंगे।उन्होंने कहा कि ये कोई राजनीति करने का मुद्दा नही है बल्कि ये जन मानस की जान बचाने का मुद्दा है, सभी को स्वास्थ्य रखने का मुद्दा है।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)