
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़ः लॉकडाउन होने से परेशानी झेल रहे दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों की मदद के लिए बल्लभगढ के वार्ड नं.37 के युवाओं ने मिलकर रोटी बैंक बनाया है ,जो पिछले करीब 17 दिनों से मजदूर परिवारों का पेट भरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। रोटी बैंक को शुरू करने का आईडिया वार्ड नं. 37 से नगर निगम पार्षद का चुनाव लडे समाजसेवी महेश गोयल के दिमाग में आया। उन्होंने अपने कुछ साथियों से इस संबंध में चर्चा की तो सभी रोटी बैंक बनाने के लिए सहमत हो गए। देखते ही देखते शहर के बडे बडे व्यापारियों व समाजसेवियों में रोटी बैंक से जुडने की होड लग गई। महेश गोयल बताते हैं कि अब करीब 150 लोग उसकी इस मुहिम से जुड गए हैं । 150 घरों से रोजाना रोटी व सब्जी बनकर आती हैं जोकि जरूरतमंदो को उपलब्ध कराई जाती हैं।
महेश गोयल ने बताया कि देश में लॉकडाउन होने की घोषणा के बाद उन्होंने अपने करीबियों से सलाह मशविरा कर जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए रोटी बैंक की स्थापना की। इसमें सभी के घर से प्रतिदिन 20 से 25 रोटी मंगवाई जाती है। इसके अलावा 300 लोगों का खाना रोटी बैंक के खर्चे पर तैयार कराया जाता है। इसे नगर निगम के वॉर्ड नंबर-37 एरिया की कॉलोनियों में जाकर करीब एक हजार लोगों में वितरित किया जाता है। वहीं रोटी बैंक के केयर टेकर के रूप में गोकुल डेरी के संचालक महेश मित्तल, प्रमोद मित्तल, पवन गोयल, योगेश मंगला, लव मंगला, मनीष मित्तल, हुकम मेवाती व अमरजीत का सहयोग उन्हें मिल रहा है। महेश गोयल ने बताया कि करीब 150 लोगों को जांच के बाद सूखा राशन भी दिया जा रहा है। महेश गोयल का कहना है कि भविष्य में भी इस रोटी बैंक की सेवा को जारी रखने की उनकी योजना है ताकि जरूरतमंदो को मदद मिलती रहे। रोटी व राशन वितरण में महेश गोयल के अलावा दीपक मित्तल, देवेंद्र मित्तल, अनिल मित्तल ,सौरभ गोयल व अजय गुप्ता आदि पूर्ण सहयोग कर रहे हैं।